Giridih: झरियागादी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 मई को होनी थी शादी



 
गिरिडीह

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम राजा पंडित था और वह झरियागादी के नकुल पंडित का पुत्र बताया जा रहा है. युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन उसका पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। युवक ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजा पंडित की अगले माह दो मई को शादी होनी थी। लेकिन उसका किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि राजा के कमरे में ताला लगा हुआ है। परिजनों ने जब उसका कमरा खोलने का प्रयास किया तो कमरा बंद होने के कारण नहीं खुला। परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो राजा का शव फंदे से लटका हुआ था। इस दौरान सूचना मिलने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।