गावां, गिरिडीह
गावां कब्रिस्तान के चारदीवारी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताया। जिसके बाद गावां के प्रबुद्ध लोगों ने उक्त स्थल पर जा कर मापी करवाया जिसके बाद पता चला कि सड़क का दो से तीन फीट जमीन चारदीवारी के अंदर निकल रहा है। मौके पर उपस्थित गावां मुखिया कन्हाय राम, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, प्रकाश राम, वहाब खान, बबलू साहा, बबलू बरनवाल, अमित बरनाल, सुधीर साव, विजय बरनवाल आदि लोगों ने संवेदक शमशेर खान को चारदीवारी का निर्माण मापी के बाद दिए गए निशान पर ही करने का आदेश दिया, जिस पर संवेदक ने बताए गए स्थल पर ही कार्य करने का हामी भरा।
बता दें कि कल्याण विभाग के द्वारा गावां कब्रिस्तान का चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चारदीवारी का निर्माण सर्वे सड़क से सटा कर कर दिया जा रहा है जिससे बड़े वाहनों को आने जाने में दिक्कत होगी। मापी के बाद दो से तीन फीट सर्वे सड़क का जमीन भी निकला है। ग्रामीणों की मांग है कि चारदीवारी का निर्माण कब्रिस्तान के जमीन पर ही कराया जाय। सर्वे सड़क दोनों समुदाय के लोगों के लिए है। इसलिए सड़क का जमीन छोड़ कर चारदीवारी का निर्माण हो।