दिल्ली
दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली. वह हर साल जुलूस निकालते रहे हैं। ढोल-बाजे की थाप पर निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जय सिया राम, जय हनुमान के जयकारे, नाच-गाने से शहर गुंजायमान रहा। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी और लोगों को अपने हाथों से प्रसाद बांटा.
हनुमान जयंती जुलूस में न केवल हिंदू बल्कि मुस्लिम और सिख समुदाय के लोग भी उत्साहित नजर आए। मुसलमानों और सिखों ने फूलों से स्वागत कर आपसी प्रेम और भाईचारे की मिसाल पेश की। साथ ही सौरभ भारद्वाज को हनुमान जी की गदा भेंट की।
हनुमान जयंती पर आपसी भाईचारे की मिसाल
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली है, जहां हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया. कमालुद्दीन ने उन्हें गदा भेंट करते हुए कहा कि एकता ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि त्योहार सबके लिए होते हैं, हमारे बीच कोई नफरत नहीं है.
सौरभ भारद्वाज ने शोभायात्रा निकाली
बता दें कि करीब 8 से 10 किमी तक चले जुलूस में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। शोभा यात्रा बिना किसी भारी सुरक्षा व्यवस्था के शांतिपूर्ण माहौल में निकली। इसके बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने भंडारे का प्रसाद लोगों में बांटा। इसके साथ ही उन्होंने बजरंगबली जी से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भारत को नंबर वन देश बनने की कामना की।
दिल्ली के मंत्री ने किए मरघट के बाबा के दर्शन
बता दें कि हर साल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकालते हैं. पहले भी मुस्लिम समुदाय के लोग इसमें शिरकत करते थे। आज विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम लोगों ने जुलूस पर फूल बरसाए। इस दौरान हनुमान भक्त भक्ति गीतों पर जमकर थिरके। हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जयंती दोगुने उत्साह के साथ मनाई गई। सौरभ भारद्वाज शोभा यात्रा के समापन के दौरान आईएसबीटी के पास यमुना बाजार हनुमान मंदिर भी गए। उन्होंने हजारों भक्तों के साथ मरघट के हनुमानजी के दर्शन किए।