गावां, गिरिडीह
गावां थाना क्षेत्र के नगवां निवासी मुनकी देवी ने अपने पति श्याम सुंदर यादव पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाई है। इसे लेकर गुरुवार को पीड़ित महिला द्वारा गावां थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है।
आवेदन में बताया गया है कि उक्त महिला कि शादी हिंदू रीति रिवाज से बारह वर्ष पूर्व हुई थी और इनकी दो पुत्री भी है। पति श्याम सुंदर यादव और ससुराल के लोगों के द्वारा अक्सर दहेज को लेकर विवाद व मारपीट किया जा रहा है और पांच वर्ष से पति ने किसी प्रकार का कोई खर्च पत्नी को नहीं दिया है।
उक्त महिला किसी तरह से अपना और अपने बच्चे का भरण पोषण कर रही थी। इसी बीच पंद्रह दिन पूर्व महिला के पति ने दूसरी विवाह देवरी थाना क्षेत्र के बेलाकोला की रहने वाली एक लड़की से कर ली। जिसके बाद लगातार सास, ससुर, देवर और गोतनी आदि लोगों द्वारा उसे घर से निकाल देने की धमकी दिया जा रहा है व परेशान किया जा रहा है। उक्त महिला ने गावां थाना पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।