गावां, गिरिडीह
गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। धीरे धीरे आग की लपटें विकराल हुई और घर में रखे सामान व मवेशियों को झुलसा डाला। हालांकि गनीमत रहा कि वक्त रहते घर के सदस्यों को आग लगने की भनक लग गई और वे घर से निकल गए जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बता दें बिरने गांव निवासी मथुरा यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया, जिसके बाद यह आग घर के पीछे रखे पुआल में पकड़ लिया। धीरे धीरे आग और भी विकराल होते गया और पूरे घर में फैल गया। आग की लपटें उठते देख परिजन में हड़कंप मच गया। और वे जल्द से जल्द घर से पूरे परिवार समेत बाहर निकले। वहीं हो हल्ला सुनने पर आस पास के ग्रामीण एकत्र हुए और दो डीजल पंप की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद वे सभी आग पर किसी तरह काबू पाने में सफल हुए।
दो युवकों ने जान जोखिम में डाल मवेशियों को बचाया
इधर आगजनी की घटना के दौरान 4 मवेशी भी आग की चपेट में आ गए। जिसके पश्चात उक्त गांव के निवासी महेंद्र यादव व कमलेश यादव अपनी जान जोखिम में डाल कर गुहाल में बंधे चार मवेशियों को खोल कर निकला। इस दौरान वह दोनों भी मामूली रूप से झुलस गए। घटना के पश्चात गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण एक मवेशी की मौत हो गई।
हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृह स्वामी मथुरा यादव ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर में थे। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गया। घटना में वे अपने परिवार को तो बचा लिए किंतु आग लगने से उन्हे हजारों की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। वहीं एक मवेशी की भी घटना में मौत हो गई है। उन्होंने विभाग से मुआवजे की मांग की है।