बिरनी, गिरिडीह
◆दोनों युवक एक ही बाइक पर अपने अपने ससुराल से लौट रहे थे वापस
बिरनी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित जटाडीह जंगल के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के पूर्णानगर गांव निवासी जनार्दन यादव और भुनेश्वर यादव के रूप में हुई है.
दोनों पेशे से रिश्तेदार और राजमिस्त्री बताए जाते हैं। घटना की सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर थाने ले गये. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए। शव देख परिजन जोर-जोर से रोने लगे। परिजनों के चीत्कार से पूरा थाना परिसर गमगीन हो गया। उधर, बिरनी पुलिस ने सोमवार की सुबह सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पूर्णानगर गांव के दोनों युवकों की शादी कोडरमा जिले के पालकीडीह और धनवार के गोरहर में हुई थी. दोनों अपने-अपने ससुराल चले गए थे। रविवार को भुनेश्वर बाइक से ससुराल पालकीडीह से घर लौट रहा था। लौटते समय वह धनवार के गोरहर गांव स्थित धनेश्वर की ससुराल पहुंचा। वहां से दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर देर शाम अपने घर पूर्णानगर के लिए निकले। जटाडीह के पास रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की रोशनी से उनकी आंखें चौंधिया गईं और उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर मौत के गाल में समा गए। पूर्णानगर से महज छह किलोमीटर पीछे हुई घटना की खबर सुनते ही जटाडीह के ग्रामीण व पूर्णनगर से उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। दोनों के सिर में गंभीर चोटें थीं। शायद हेलमेट पहनने से उसकी जान बच सकती थी।