Gawan: अलग अलग सड़क हादसों में 2 लोग हुए घायल, एक को किया गया रेफर




गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के नगवाँ पुल में गुरुवार की रात सड़क किनारे पेसाब करने बैठे एक व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया, जंहा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जनकारी देते हुए डॉ काजिम खान ने बताया कि घायल व्यक्ति मनी यादव का दोनो पैर टूट गया है। मिली जानकारी ने अनुसार मनी यादव सड़क किनारे पेशाब कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में अचानक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर मनी यादव को टक्कर मार दिया। ग्रामीणों ने बाइक व बाइक चालक को पकड़ लिया था। वहीं शुक्रवार की सुबह गावां थाना क्षेत्र के जिबड़ी मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर स्कूटी सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जंहा डॉ काजिम खान द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। 
बता दे नवादा (बिहार) निवासी उमेश प्रसाद अपने स्कूटी से गावां प्रखंड के नगवाँ अपना ससुराल आ रहा था। उन्होंने बताया कि आज सुबह मेरी सास का निधन हो गया, जिसकी सूचना पर ससुराल जा रहे थे। तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गया जिससे गिर कर वह जख्मी हो गए है।