देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजित कुमार
देवरी प्रखंड के बरवाबाद पंचायत में चल रहे जलनल योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कहीं जलमीनार के पास बोरिंग ही नहीं किया गया है, तो कहीं जैसे तैसे बोरिंग कर दिया गया है। और तो और किरको गांव के हर घर में जो नल लगा हुआ है उसमे पानी ही नहीं पहुंच पा रही है। अगर किसी नल में पानी पहुंच भी रही है, तो एक बाल्टी पानी भरने में घंटो समय लग जाता है, जो एक तरह से बून्द बून्द से तलाब भरने की कहानी को साक्ष्य कर रही है। यूं कहा जाय तो ठिकेदार द्वारा सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है।
इस बाबत उक्त गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विदेशी दास ने बताया कि ठिकेदार जैसे तैसे काम करके चला गया है। वहीं पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि संवेदक द्वारा सिर्फ कोरम पूरा कर के भागने के फिराक में है। इस बात को लेकर कई बार हमने फोन पर विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात चीत किया था और उन्होंने काम में सुधार लाने की बात कही थी। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जलमीनार में जो बोरिंग किया गया है, वो भी मनमाने तरीके से कहीं 100 फिट तो कहीं 150 फीट किया गया है। केसिंग भी घटिया किस्म का लगाया गया है।
जब उन्होंने कनीय अभियंता से प्राक्कलन की मांग किया था तो उन्हे बताया गया कि एक दो दिन में उपलब्ध करा देंगे, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं किया गया है। और अपने ही मनमानी तरीके से सारा काम किया जा रहा है, जो बिल्कुल उचित नहीं है। इसमें गहन जांच पड़ताल होनी चाहिए। मौके पर गौरा देवी, पार्वती देवी, सुखिया देवी, कैली देवी, शांति देवी सदानंद पासवान, विकाश दास, प्रदीप दास, गौरा देवी, पार्वती देवी, चमेली देवी समेत कई लोग मौजूद थे।