Deori: पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की मनाई गई 9 वीं पुण्य तिथि उपस्थित रहे जेएमएम जिला अध्यक्ष और गांडेय पूर्व विधायक




देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजित कुमार

जमुआ विधान सभा के पूर्व विधायक सह गरीबों के मसीहा स्वर्गीय बलदेव हाजरा की 9 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को उनके आवास जमडीहा बागी में उनके तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर मनाई गई।इस बाबत स्वर्गीय हाजरा के पुत्र प्रदीप हाजरा ने बताया कि आज चाहे लोकसभा की बात हो या विधान सभा की बात हो उनके जैसा नेता से क्षेत्र नेताविहीन हो गया है।

 वहीं गांडेय पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय बलदेव हाजरा जैसे महापुरुष को याद करना, उनके जीवन यात्रा को समझना और समझकर उनका अनुकरण करना आने वाले पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है।साथ ही बताया कि आज के जमाने में बड़े बड़े पदाधिकारी जो बड़े बड़े पोस्ट में बहुत ज्यादा पढ़े लिखे लोग होते हैं किंतु वास्तव मे यही बड़े बड़े पदाधिकारी ज्यादा भ्रष्ट होते जा रहे हैं वैसे भ्रष्ट अधिकारियों को सुधारने के लिए आज बलदेव हाजरा जैसे नेता की  आवश्यकता है,लेकिन आज के नेता और विधायक भी अधिकतर सिर्फ अपने पार्टी और कार्यकर्ताओं तक ही सीमित रह जाते हैं। 

वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि हम सभी स्वर्गीय हाजरा के पुण्य तिथि में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और हम सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जिन उद्देश्यों को लेकर वे जीवंत प्रयंत लोगों के बीच में दलित, शोषित पीड़ित समाज के लिए संघर्ष करते रहे और जो अधूरे रह गए उस अधूरे संघर्ष को झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है तथा आगामी 10 वीं पुण्य तिथि वृहद पैमाने पर मानने का निर्णय लिया है।

मौके पर जमुआ पूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी,सचिव मोजाहीद अंसारी,कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा,कांग्रेस प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जीप सदस्य विमल कुमार सिंह,राम किशुन हाजरा,विष्णुदेव हाजरा,कैलाश यादव,नरेश हाजरा,जमुआ के झामुमो प्रखंड सचिव रंजीत कुमार,ओमप्रकाश महतो,सुजीत साव,रूपेश कुमार,निजाम अंसारी,सेवानिवृत वनपाल रामेश्वर जी, लाल मोहम्मद अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।