देवघर
ट्रेन से सफर कर रही एक महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मंगलसूत्र ले जा रहे चोर का पीछा करते हुए ट्रेन से कूदकर उसे दबोच लिया। इसके बाद अन्य रेल यात्री भी वहां पहुंच गए और चोर को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया।
काशीटांड़ स्टेशन से ट्रेन खुलते ही पर्स छीनने के बाद कूद गया चोर
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बर्नपुर निवासी महिला यात्री सुमन बर्मन मधुपुर अपनी बहन के घर आई हुई थी. रविवार की सुबह बैजनाधधाम-आसनसोल मेमू पैसेंजर घर वापस आसनसोल जा रही थी. इसी बीच काशीताड़ स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद एक स्नैचर ने एक महिला यात्री का पर्स छीन लिया और ट्रेन से कूद गया. पर्स छिनतई की घटना के बाद महिला चिल्लाने लगी और काशीटांड़ स्टेशन पर स्नैचर के पीछे चलती ट्रेन से ही कूद गई। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उसके पास से लूटा गया पर्स बरामद कर लिया। चेक करने पर पर्स खाली मिला।
पर्स में थे मंगलसूत्र और 6 हजार 500 रुपए
महिला ने बताया कि पर्स में 6500 रुपये नकद और मंगलसूत्र था। वह मंगलसूत्र की वजह से चोर के पीछे दौड़ी। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई जयंत राय समेत कई जवान मौके पर पहुंचे और महिला यात्री व वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद गिरफ्तार हाई की से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में पकड़े गए चोर ने आरपीएफ को बताया कि उसके साथ दो अन्य साथी भी थे, जिन्हें उसने 6500 रुपये नकद और एक मंगलसूत्र दिया था. वे दोनों उसके साथ भाग गए। आरपीएफ ने बताया कि पकड़ा गया चोर मंगल कोल है। वह देवघर जिले के जसीडीह का रहने वाला है।
पीड़ित महिला यात्री के आवेदन पर मधुपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद बदमाश को जेल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस दोनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।