बेगूसराय
बेगूसराय के बखरी पुलिस ने अंबेडकर चौक इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालन का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। एसडीपीओ चंदन कुमार के निर्देश पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत गेस्ट हाउस संचालक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।
डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। गेस्ट हाउस के मैनेजर समेत हिरासत में लिए गए दोनों युवकों और दो युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों के परिजनों को पता सत्यापन के लिए बुलाया गया है. साथ ही गेस्ट हाउस के कमरे की तलाशी कर सील कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे से बरामदगी का खुलासा नहीं किया है। इधर, गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी की सूचना के बाद अन्य होटल संचालकों में हड़कंप देखा गया.
किया जा रहा है उम्र का सत्यापन
पुलिस द्वारा बखरी गेस्ट हाउस से अवैध रूप से पकड़े गए युवकों का आयु सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है, ताकि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं होटल के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। इसी आलोक में यहां छापेमारी की गई है।
गेस्ट हाउस बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा था संचालित
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी में चार गेस्ट हाउस संचालित हो रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से तीन गेस्ट हाउस प्रसिद्ध हैं, जो बिना बिहार टूरिज्म के रजिस्ट्रेशन के संचालित बताए जाते हैं. इससे बिना जांच पड़ताल के मोटी रकम लेकर रूम बुक करने का धंधा फल-फूल रहा है। ऐसे होटलों में स्कूल और नाबालिग लड़कियों को कमरे आवंटित किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। इसकी भी जांच चल रही है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस गेस्ट हाउस के मैनेजर समेत हिरासत में लिए गए दोनों लड़कों और दो लड़कियों से पूछताछ कर रही है.