Deoghar: दिल्ली जाने का झांसा देकर महिला पत्रकार को 4 युवकों ने लाया देवघर, सुबह कार व पैसे लेकर हुए फरार; जानें क्या है मामला


देवघर

आंध्रप्रदेश की एक महिला पत्रकार को चार लोग मिलकर दिल्ली जाने का झांसा देकर देवघर ले गए. वे देवघर से 8 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए जो महिला के पास था। घटना की जानकारी जैसे ही नगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को मिली वह अपनी टीम के साथ उस होटल में पहुंचे जहां पीड़ित महिला पत्रकार ठहरी हुई थी. उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक महिला पत्रकार आंध्र प्रदेश के तेलंगाना से चार लोगों के साथ सेकेंड हैंड कार खरीदने दिल्ली गई थी.

महिला पत्रकार कार खरीदने के लिए 8 लाख रुपये कैश लेकर जा रही थी। महिला पत्रकार चार में से 3 युवकों को पहचान नहीं रही थी, लेकिन एक की पहचान करने को कहा। बताया कि चारों मिलकर महिला पत्रकार को देवघर ले आए। देर रात होने के कारण युवक ने पत्रकार को क्षेत्र की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश का प्रयागराज क्षेत्र होने की बात कहकर उसे रुकने को कहा. सभी ने एक होटल में कमरा बुक किया और रात रुकने का प्लान बनाया।

जैसे ही महिला पत्रकार रुपयों से भरा बैग कार में छोड़कर होटल के कमरे में रहने चली गई। वहीं मौके का फायदा उठाकर युवक महिला पत्रकार द्वारा कार में रखे रुपये सहित कार लेकर फरार हो गया. महिला पत्रकार ने सुबह उठकर होटल के नीचे खड़ी गाड़ी के बारे में पूछताछ की, लेकिन गाड़ी और चारों युवकों का कोई पता नहीं चल सका. उसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी आंध्र प्रदेश के एक आईपीएस को दी। तेलंगाना के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी को दी. नगर थाना प्रभारी मंगलवार की रात महिला पत्रकार से जानकारी लेने होटल पहुंचे और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.