Bihar: हार्डवेयर व्यवसाई से डकैतों ने लूटे 33 लाख की संपत्ति, पुलिस के सामने फोड़े कई बम


मधुबनी

मधुबनी जिले के लौखी बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी भीमसेन घिडिया के घर मंगलवार की रात करीब एक बजे डकैतों ने हमला कर दिया. डकैतों ने करीब 33 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली, जिसमें दो लाख 30 हजार रुपये की नकदी और जेवरात शामिल हैं. लूट के दौरान डकैतों ने बमबाजी और फायरिंग की। उसने मकान मालिक के पिता व पत्नी को भी पीटा। आरोप है कि डकैत पुलिस के सामने बमबाजी करते रहे, लेकिन थाना पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बनी रही.

मकान मालिक ने बताया कि वे खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब एक बजे डकैत गैस कटर से दरवाजे काट रहे थे, तभी उनके पिता की नींद खुली। उन्होंने कहा कि कहीं आग लगी है। पिता की आवाज पर वह छत से नीचे उतरने लगा तो देखा कि कुछ हथियारबंद लोग अंदर घुस रहे हैं। डकैत ने उसे देख लिया और रुकने को कहा, लेकिन वह किसी तरह बाहर भागा और शोर मचाने लगा। दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने एक दर्जन से अधिक बम विस्फोट किए और कई गोलियां चलाईं.

मकान मालिक ने बताया कि डकैतों की संख्या करीब 20 से 25 के बीच थी. कुछ लोगों ने गमछा पहना था, कुछ ने मास्क और कुछ ने अपने चेहरे ढके हुए थे. वे मैथिली, बंगाली और यूपी की भाषा बोल रहे थे। मकान मालिक के पिता सावरमल घिड़िया ने जब घर की चाबी और तिजोरी देने से मना किया तो डकैत ने उसे सड़क पर घसीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घर के मालिक की पत्नी को भी डकैतों ने पीटा।

लूट की सूचना पर लौखी थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. उनके सामने भी डकैतों ने बम फेंके लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. थानाध्यक्ष के रवैये से नाराज लौकही बाजार के व्यवसायियों व मोहल्ले के ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताया. सभी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर, सूचना मिलने पर फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी दुर्गा शक्ति व इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा अनुमंडल के कई थानों के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे.