Delhi: सीबीआई के सामने पेश होंगे सीएम केजरीवाल, कहा- बीजेपी ने दिया था मुझे गिरफ्तार करने का आदेश


दिल्ली

राजधानी दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के सामने पेश होंगे. सीएम केजरीवाल सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहेंगे। सीएम के सीबीआई दफ्तर जाने से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सीबीआई द्वारा केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है।

आम आदमी पार्टी भी आज इसका विरोध करने की तैयारी कर रही है। इसे देखते हुए सीबीआई दफ्तर के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के दफ्तर और सीबीआई दफ्तर के बाहर पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए हैं, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह सीबीआई दफ्तर जाने के लिए थोड़ी देर में अपने घर से निकलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सभी सवालों का ईमानदारी से जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं। शायद बीजेपी ने भी सीबीआई को केजरीवाल को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. ये लोग सबको धमकी देते हैं कि हमारी बात सुनो नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे। सीएम ने पूछा कि क्या केजरीवाल को जेल भेजने से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

सीएम ने कहा कि 8 साल में मैंने दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. बिजली की समस्या दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो दुनिया का कोई भी आदमी ईमानदार नहीं है। आप भारत के लोगों को परेशान कर सकते हैं लेकिन आप भारत के लोगों को नहीं रोक सकते। 

अगर मैं भ्रष्ट हूं तो कोई ईमानदार नहीं

सीबीआई के समन भेजे जाने के बाद शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.' उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है, इसलिए मैं जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा कि अगर केजरीवाल चोर और भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.'

यूपी की घटना से दिल्ली पुलिस ने लिया सबक

प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क नजर आ रही है. हत्यारों ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस आज सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास, सिविल लाइंस के पास मौजूद मीडिया और लोगों के पहचान पत्रों की जांच कर रही है. बिना पहचान पत्र वाले पत्रकारों को सिविल लाइंस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सिविल लाइंस और में पुलिस ने एक तरफ के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं सभी मीडियाकर्मियों और अंदर जाने वाले सभी लोगों के कार्ड और आईडी चेक किए जा रहे हैं।