Birni: विहिप व बजरंग दल ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, भक्ति भाव के साथ मंदिरों में किए पूजा अर्चना



बिरनी, गिरिडीह 

बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत बाराडीह पंचायत के बराकर नदी स्थित नावाघाट बजरंगबली मंदिर में गुरुवार को प्रभु दास महाराज जी की अध्यक्षता में विहिप व बजरंग दल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं दूसरी ओर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्पूर्ण हनुमान पाठ, सुंदरकांड तथा आरती की गई। इसके साथ ही जय श्रीराम, जय हनुमान आदि के नारे भी लगाए गए। साथ ही उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
मौके पर जिला मंत्री निरंजन वर्मा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख ईश्वर पंडित, विहिप प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, धर्म प्रचार प्रमुख बबलू यादव, गौ रक्षा प्रमुख रोहित बजरंगी, संस्कार प्रमुख मनु कुमार, कालेश्वर पंडित, जयकुमार वर्मा, मंगेतर राउत, जयकुमार राणा, 20 सूत्री सदस्य रामकृष्ण वर्मा, पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव, महेश यादव, अशोक यादव, पंकज हिंदुस्तानी, बृजनन्दन वर्मा, बिरेन्द्र साव, सिकेन्दर राणा, बाघम्बर मोदी, अष्टमा देवी, मंजू देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।