Birni: मनकडीहा पंचायत में अमृत सरोवर योजना से बन रहे चौदह लाख के तालाब का हुआ शिलान्यास



बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा 

बिरनी प्रखंड के मनकडीहा पंचायत अंतर्गत मंडरखा में शुक्रवार को लगभग 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास किया गया। तालाब का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, मनकडीहा मुखिया निरंजन वर्मा, केशोडीह पंचायत के मुखिया कृष्ण कांत वर्मा ने संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया।

मौके पर उपस्थित अध्यक्ष मुनिया देवी ने कही कि तेजी से घटते भूजल स्तर को देखते हुए सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण का सशक्त माध्यम बनेगी। जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन ने कहा कि पानी की जरूरतें लगातार बढ़ रही है और भूजल स्तर तेजी से नीचे की ओर जा रहा है। ऐसे में अमृत सरोवर योजना के तहत नए तालाब का निर्माण और उसका जीर्णोद्धार निःसंदेह जल संरक्षण की दिशा में कारगार साबित होगा। 

मुखिया निरंजन वर्मा ने कहा कि समय के साथ हम तालाब की महत्ता को भूल गए जबकि यह जल संरक्षण के प्रमुख केंद्र थे। आज परिणाम सबके सामने है। तलाब की बदहाली के कारण जल संचयन नहीं होने से भूजल स्तर लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। वैसे आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का यह अभियान न सिर्फ जल संरक्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि किसानों के साथ आम जनता में इसके लिए जागरूकता का भाव भरेगा।

वहीं, संवेदक टोकन प्रसाद वर्मा ने कहा कि हरी यादव के जमीन पर यह तालाब निर्माण कार्य होना है। जो मेरे द्वारा जितना बेहतर हो सकेगा, हम उसे करेगें। ताकि यहां के किसान भाइयों को तालाब का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। 

मौके पर मनकडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोनू खान, राजेश वर्मा, युगल साव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रभु शर्मा, उपमुखिया मनीष कुमार, खागो यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू कुमार, डीलर महेंद्र शर्मा के साथ साथ कई किसान उपस्थित रहें।