बिरनी, गिरिडीह
बिरनी प्रखण्ड के कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग शाखाबारा मोड़(एलडी विद्यालय) के समीप एक चार पहिया माल वाहक मैजिक के अचानक मुड़ जाने से विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मालवाहक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे, बाइक पर सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल बिरनी थाना क्षेत्र के दुनियां निवासी 40 वर्षीय शाहिद अंसारी, 37 वर्षीय र्शीदन खातून, 10 वर्षीय शहनाज खातून, 5 वर्षीय सकीना खातून है।
बता दें कि बाइक पर सवार होकर एक ही परिवार के 4 लोग भरकट्टा बाजार से वापस अपने घर दोनियां जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसेे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया। जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया। वहीं दूसरी ओर गुरुवार की सुबह सोनबीरहि में 1 मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तेतरिया सलैडीह निवासी 40 वर्षीय रसीदन खातून घायल हो गई। वहीं पेट्रोलिंग कर रहे थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने घायल महिला को पेट्रोलिंग वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया, जिसका उपचार डॉ ताज ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया।