बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी प्रखण्ड स्थित कुबरी में रविवार को जिला परिषद मद से बनने वाले 17 लाख के तालाब का विधिवत शिलान्यास किया गया है। यह तालाब निर्माण कार्य बिरनी मध्य भाग के जिप सदस्य सजदा खातून के प्रयास से संभव हो पाया है। बता दें तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव व जिप सदस्य साजदा खातून द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया। इसके साथ ही योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिप अध्यक्ष को धन्यवाद भी किया गया।
मौके पर उपस्थित जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि संवेदक तालाब का निर्माण बेहतर व ईमानदारी से करेंगे यह उन्हे पूर्ण विश्वास है। वहीं जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा इस क्षेत्र की जनता व किसानों को इस योजना से पूरा होने पर काफी लाभ मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, केंदुआ पंचायत मुखिया सहदेव यादव, पूर्व मुखिया जिब्राईल अंसारी, शिक्षक कलीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।