भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी फंटूश समेत चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इशाकचक थाना में एक महिला द्वारा मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर कुख्यात अपराधी फंटूश तांती तथा दो अन्य के खिलाफ गलत वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने, रंगदारी मांगने और अश्लील हरकत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
जिसके बाद सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया था। जिसके बाद डीएसपी पहुँचे और कार्रवाई करते हुए कई हत्याकांड के मुख्य आरोपी भागलपुर निवासी फंटूश तांती, मंटू यादव, अमर कुमार एवं वाना शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी अमित रंजन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।