Bihar: गोपालगंज में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दस लाख रुपए किया बरामद, आठ तस्कर धराए


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश


गोपालगंज जिले के बंजारी चौक पर पुलिस ने तड़के कार्रवाई कर एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ आठ तस्करों को गिरफतार किया है। जानकारी देते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आए दिन ब्राउन शुगर बेचने और पीने की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात बड़े ब्राउन शुगर का तस्कर ब्राउन शुगर की बड़ी खेप लेकर जा रहा है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की गई और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में छापामारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई।

गठित टीम और अंचलाधिकारी सदर द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बंजारी चौक से ब्राउन शुगर तस्कर नगर थाना के साधु चौक निवासी गणेश चौरसिया को गिरफतार कर लिया। उसके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग बीस लाख रुपए है। गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर गणेश चौरसिया की निशानदेही पर लखनऊ के ब्राउन शुगर माफिया नूर मोहम्मद को बलथरी चेक पोस्ट के समीप से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से ब्राउन शुगर बिक्री के दस लाख रुपए भी बरामद किए गए है।

वहीं गणेश चौरसिया और नूर मोहम्मद की निशानदेही पर गोपालगंज के मुन्ना तिवारी, कमलेश मिश्रा ग्राम तिवारी मटिहनिया, सत्येन्द्र सिंह जलालपुर,दिलीप चौरसिया,सरेया वार्ड नम्बर तीन, दिलीप कुमार प्रसाद कुचायकोट एवं देवा मुसहर कररिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दिलीप कुमार प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह, गणेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय, पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार राय,पुअनि शशिरंजन कुमार, पुअनि अमरेन्द्र कुमार साह, पुअनि किरण शंकर, पुअनि डा मनोज कुमार, पुअनि आशुतोष रंजन पुअनि दिनेश कुमार यादव, पुअनि पिंटू कुमार,स अ नि सुनील कुमार सहित चौदह पुलिस कर्मी शामिल थे