Bihar: गोपालगंज में प्रस्तावित डिस्टीलरी को लेकर लोक सुनवाई हुई आयोजित


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज के मेसर्स विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित मोलासिस आधारित डिस्टीलरी साठ किलोमीटर प्रतिदिन एवं 2.5 मेगावाट को जेनरेशन प्लांट के पर्यावरणीय मंजूरी हेतु आज लोक सुनवाई की गई।
 
यह लोक सुनवाई किसान भवन भितभेरवा में सम्पन्न हुई। लोक सुनवाई के दौरान बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद के अधिकारी और मेसर्स विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड, गोपालगंज के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर उपस्थित थे।
  
मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद से मंजूरी मिलते ही डिस्टीलरी एवं जेनरेशन प्लांट को स्थापित किया जायेगा, जिससे अतिरिक्त बिजली का भी उत्पादन हो सकेगा।