गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने नारायणी सेना नाम से एक महिला पुलिस ब्रिगेड की टीम का गठन किया है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से काम कर रही है। इस नारायणी टीम के द्वारा नगर थाना की पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर शहर के हरखुआ में छापेमारी की गई है। जहां, सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला को टीम ने पकड़ा और उसकी निशानदेही पर तीन महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें मुख्य आरोपी महिला अपने ही मकान में सेक्स रैकेट चला रही थी। वहीं पुलिस ने एक जोड़े को भी पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग युवती है और उसके साथ एक युवक को पुलिस ने वहां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। आज इस मामले को लेकर एसडीपीओ सदर प्रांजल ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी और कहा कि इस तरह का अभियान शहर में हमेशा चलाया जाएगा और जो लोग भी सेक्स रैकेट में शामिल हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के द्वारा नगर थाना में की गई इस प्रेस वार्ता में नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत राय और इस छापेमारी टीम में शामिल सभी महिला पुलिस पदाधिकारी तथा ट्रेनी डीएसपी साक्षी राय भी मौजूद रही।