Bihar Violence: असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री व उपमुखमंत्री पर साधा निशाना, कहा फैंसी ड्रेस पहनने से फुर्सत नहीं


बिहार

सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें सिर्फ मुस्लिम और लड़के-बच्चे को ही गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि जहां पुलिस हिंदुत्ववादियों को जेल भेजने के लिए मुस्लिम लड़कों और बच्चों को गिरफ्तार कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार के 'सेक्युलर' सीएम और डिप्टी सीएम के पास फैंसी ड्रेस पहनने से फुर्सत नहीं है.

ओवैसी ने इस ट्वीट के साथ चार तस्वीरें भी शेयर की हैं। ये तस्वीरें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर हुई इफ्तार पार्टी की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. इस दौरान इफ्तार पार्टी में पहुंचे सभी मेहमानों को टोपी भी पहनाई गई. इस पार्टी में चिराग पासवान भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था.

फर्जी वीडियो के जरिए दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काया गया

उधर, रामनवमी के बाद भड़की हिंसा को लेकर बिहार में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हाल ही में खबर आई थी कि नालंदा के बिहारशरीफ में दंगों की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी. दावा किया जा रहा है कि रामनवमी से पहले एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था जिसमें 457 लोग शामिल थे. इस ग्रुप में रामनवमी को लेकर साजिश रची जा रही थी. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गवार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि फर्जी वीडियो के जरिए दूसरे समुदाय के लोगों को भी भड़काया गया था.

वहीं, नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने भी सोशल मीडिया मास्टरमाइंड के तौर पर सरेंडर कर दिया है. उसके साथ 4 और आरोपियों ने भी सरेंडर किया।