Bihar: घास काटने गई 3 बच्चियों की नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम



पूर्णिया

पूर्णिया में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन मासूमों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। तीनों बच्चियां नदी किनारे घास काटने गई थीं। इसी दौरान तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची और तीनों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना बैसी थाना क्षेत्र के असजा मोबैया पंचायत की है।

घास काटने गई थी बच्चियां

बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर तीनों लड़कियां घास काटने की बात कहकर घर से निकली थीं. काफी देर तक जब तीनों नहीं लौटे तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तलाश शुरू की। इस बीच तीनों को नदी किनारे से बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे होंगे, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई होगी.

पोस्टमॉर्टम कराने से परिजनों ने किया इंकार 

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्चियों के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण नदी के पास पहुंचे और तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजन बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं।