Bihar: गोपालगंज में हत्या काण्ड का 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश


गोपालगंज जिले के उचकागाव थाना क्षेत्र के छोटका साखे तथा कवही गांव के बीच बीते मंगलवार को छोटका साखे गांव के पेंटर अनिल महतो को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। जिसके पश्चात उचकागाव थाना की पुलिस अनिल महतो को घायलावस्था में उठाकर सदर अस्पताल गोपालगंज ले गयी जहां अनिल महतो ने दम तोड़ दिया था।
   
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अनिल महतो की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी थी।  हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर पेंटर अनिल महतो की हत्या की गुत्थी सुलझा लिया गया है तथा हत्या काण्ड के मुख्य अपराधी को भी गिरफतार कर लिया गया है।

‌‌इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक अनिल महतो कपरपुरा में पेंटर का काम करता था तथा घटना के दिन मंगलवार को काम कर गांव के ही साथी और रिश्ते के मामा मेघु महतो के साथ बाइक से कपरपुरा से गांव आ रहा था, बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए दोनों के बीच विवाद हो गया और मेघु महतो ने अपने एक साथी की मदद से अनिल महतो को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद वह भाग निकला और अपने हरखुआ स्थित अपने ससुराल में जा छिपा।

साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का चप्पल और हत्यारे का चप्पल भी बरामद कर लिया गया है। बरामद सामग्री को एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं हत्यारे मेघु महतो को उसके ससुराल हरखुआ से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में उचकागाव थाना में कांड संख्या 105/2023 दर्ज किया जा चुका है।