भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर पुलिस जिला के ईसाकचक थाना क्षेत्र से एक नाबालिक बच्ची का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई। प्राथमिकी दर्ज होने के महज पांच घंटे के भीतर तकनीकी जांच के आधार पर यह पता लगा लिया कि नाबालिक अपहरित लड़की दुमका जिले अंतर्गत हसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा में मौजूद हैं। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई, जिसे मंगलवार को हसडीहा के लिए रवाना कर दिया गया। टीम द्वारा हसडीहा पुलिस के सहयोग से लड़की व मौके पर से मौके से एक अपराधी जिसका नाम पवन कुमार है भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी। मौके से दो अपराधी जो इस किडनैपिंग में शामिल थे फरार हो गए। तत्पश्चात भागलपुर पुलिस लड़की व एक अपराधी को लेकर भागलपुर के इशाक चक थाने पहुँच गयी।
गिरफ्त में आये पवन कुमार ने बताया कि मैं निर्दोष हु,मेरे नंबर सेे फ़ोन किया गया था लड़की को। जो दो लड़के जिसका नाम अमन कुमार व सोनू कुमार सिंह मेरे घर पर आये और कहा कि देवघर जाना है थोड़ी देर रुककर तुम्हारे यहाँ फ्रेश होना है,बस ये कहकर मेरे घर आ गए, इतने में पुलिस गाड़ी घुसी और मूझे और लड़की को उठाकर भागलपुर के इशाकचंक थना ले आयी। मौके से पुलिस गाड़ी को देखकर सोनू एवं अमन जो कि तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी पिता विनोद कुमार सिंह फरार हो गए । मैं बेकसूर हु हुजूर,उक्त अपराधी ने बताया की मैं एक प्राइवेट गाड़ी चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता हूं। वही इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष इसाक चक थाना ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया नाबालिग सूत्रों की माने तो यह प्रश्न का भी मामला प्रतीत होता है । ख़बर लिखे जानेतक अपराधी हाजत में बंद थी और नाबालिक लड़की पुलिस सुरक्षा में थाने में ही मौजूद थे उनके परिजन नहीं पहुंच सके थे