गिरिडीह
मजदूरी करने हजारीबाग गए बेंगाबाद के एक मजदूर की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराजोरी पंचायत के मोहनडीह गांव निवासी रूपलाल मुर्मू का 15 वर्षीय पुत्र 15 दिन पूर्व हजारीबाग काम करने गया था. जहां वह बीमार हो गया. उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. बुधवार को उसके दोस्तों की मदद से उसका शव उसके पैतृक गांव लाया गया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.