Giridih : कलश यात्रा के साथ हुआ श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुरुआत



तिसरी, गिरिडीह 

9 दिवसीय श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तिसरी प्रखंड अंतर्गत जमामो माता मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 3100 महिलाओं व युवतियां ने भाग लिया। वहीं कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगाए गए। 
कलश यात्रा जमामो माता मंदिर से शतीडीह होते हुए नावाडीह स्थित नदी तट पर पहुंचा, जहां आचार्य सुबोध कुमार के नेतृत्व में सभी कलशों में पूजा के उपरांत पवित्र जल भरवाया गया। इस दौरान मुख्य यज्ञमान नागेंद्र राय व प्रकाश राय मौजूद रहे। कलश में जल भरने के पश्चात कलश यात्रा नावाडीह, पपीलो होते हुए वापस जामामो मंदिर पहुंचा, जहां यज्ञ आचार्यों के नेतृत्व में कलश स्थापित कराया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा तपती धूप में 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा की गई, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम, राधे राधे, जय जमामो माता आदि नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
बता दें कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हो गई है। आज से 9 दिनों तक सुश्री कृष्णप्रिया महाराज जी की सानिध्य में भक्तिमय प्रवचन करेंगे। वहीं 3 मई को यज्ञ कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात 4 मई को हवन आहुति व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उक्त संध्या को भोजपुरी कलाकार निशा दुब्बे, गोलू राज व अक्षरा सिंह द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की जायेगी। कलश यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी निरंजन राय के द्वारा किया गया। 
वहीं मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष संत कुमार राय, कोषाध्यक्ष अर्जुन मोदी, उप कोषाध्यक्ष भुनेश्वर राम, सचिव लक्ष्मी वर्मा, उपसचिव ब्रह्देवराम, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, गावां विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, गावां संसद प्रतिनिधि अंकज सिंह, तिसरी संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, पूर्व जिप सदस्य गावां राजेंद्र चौधरी, तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव, तिसरी मुखिया किशोरी साव, भंडारी मुखिया पिंकेश सिंह, कन्हैया सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, उपेंद्र साव, लक्ष्मण मोदी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।