चान्हो, रांची
शनिवार को चान्हो प्रखंड के बलसोकरा में अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे कार्य का राँची उप विकास आयुक्त दिनेश यादव द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मूनडरी, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनीष कुमार, पंचायत के मुखिया व प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
बता दें अमृत सरोवर का निर्माण भूमि संरक्षण एवम जिला परिषद के द्वारा किया जा रहा है। उपविकास आयुक्त के द्वारा जिला अभियंता मिथिलेश पांडे, कनीय अभियंता, जिला परिषद बाली उरांव एवं भूमि संरक्षक आलोक कुमार व लाभुक समिति के सदस्यो को सरोवर की संरचना, इनलेट, आउटलेट व ड्रेसिंग कार्य में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही सरोवर की उपयोगिता, जीविकोपार्जन से संबधित जानकारी भी दी।