Giridih: भाकपा माले ने तिसरी विद्युत कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन




तिसरी, गिरिडीह

बिजली विभाग द्वारा लोगों को दिए गए अधिक बिल के विरोध में तिसरी प्रखंड स्थित विद्युत कार्यालय के समक्ष भाकपा माले द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपभोक्ताओं को दिए गए गलत बिल में सुधार लाने की मांग की गई। साथ ही विद्युत सहायक अभियंता को अल्टीमेटम दिया गया कि जो भी शिकायतें आया है, चाहे फर्जी बिल भेजा गया है उसमें जल्द सुधार लाने को कहा गया। जिसके उपरांत विद्युत सहायक अभियंता ने कहा कि मुझे लिखित शिकायत करें, उनके द्वारा जांच कर जरूर सुधार किया जाएगा।

जानकारी देते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मित्र के जरिए फर्जी बिल भेजा गया है। 10 अप्रैल तक बिल में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि 10 तारीख तक विभाग द्वारा बिल में सुधार नहीं किया जाता है, तो आगामी 11 तारीख को पुनः धरना दिया जाएगा। जिसके बाद जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के विधायक और सांसद चुप है, मूर्क दर्शक बने हुए है। आज सारी योजना गरीबों के बेटे को नही मिला है, अगर मिला है तो भाजपा के लोगों को ही मिला है। चंदन और अंशु बर्णवाल की हत्या हो जाती है और ऋषि कुमार की हत्या हो जाता है जिसका अभी तक उदभेदन नही हुआ है और यहां के विधायक और सांसद चुप्पी साधे हुए हैं।

मौके पर जगनारायण यादव, मंटू शर्मा, मुन्ना गुप्ता, सुरेश राणा, कारू यादव, मदन यादव, राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।