Giridih: फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी तिसरी पुलिस




तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी निवासी 30 वर्षीय सुजीत कुमार ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने का कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आया है जबकि लोगों के बीच पारिवारिक विवाद में आत्महत्या किए जाने की चर्चा हो रही है।

बता दें मृतक के माता पिता कोलकाता में रहते हैं। घटना की सूचना के बाद वे मंगलवार की सुबह तिसरी पहुंचे जहां बेटे के शव को देखते ही वे फूट फूट कर रोने लगे। 

जानकारी देते हुए मृतक के पिता प्रकाश साव ने बताया कि उनका पुत्र अपनी पत्नी व बच्चे के तिसरी में रह रहा था। कुछ दिनों पूर्व उनकी पुत्रवधु एक बच्चे को लेकर अपनी मायके चली गई, जिसके बाद उनका पुत्र अकेले रहने लगा। इस दौरान क्या हुआ क्या नही, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें कल रात अपने बेटे की आत्महत्या करने की जानकारी मिली।

वहीं सुजीत के आत्महत्या कर लेने की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।