बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
विगत दिनों पंचायत समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार को बिरनी प्रमुख रामू बैठा, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा व उप प्रमुख शेखर सुमन द्वारा केशोडीह पंचायत और मनकडीहा पंचायत में निर्माणाधीन जल मीनार का जांच किया गया। इसके साथ ही केशोडीह पंचायत और मनकडीहा पंचायत के कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया।
कई विद्यालय में मध्यान भोजन मिले बंद
निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलगो पश्चिमी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दास टोला बरांय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरांय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडरखा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधवाडीह एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुनियाटांड पूर्वी का जांच किया गया। जांच के क्रम में इन सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद पाया गया। वहीं विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं थे, विद्यालय के कई शिक्षक भी नदारद दिखे। इतना ही नहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुनियाटांड पूर्वी में स्कूल ही बंद था और विद्यालय में ना बच्चे थे और ना ही शिक्षक थे।
शिक्षक व सचिव पर कार्रवाई का किया गया मांग
ग्रामीणों का शिकायत था कि कई महीनों से मध्यान भोजन विद्यालय में बंद पड़ा हुआ है। शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए बिरनी के माननीय प्रमुख रामू बैठा व उप प्रमुख शेखर सुमन ने संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग को अवगत कराते हुए दोषी शिक्षक और सचिव पर कार्रवाई की मांग किया है। साथ ही साथ इन सभी विद्यालयों के प्रबंधन समिति को भंग कर नए सिरे से समिति गठन करने का भी निर्देश दिया गया है।
निर्माणाधीन जलमीनार में मिली अनियमितता
केशोडीह पंचायत में निर्माणाधीन जल मीनार की बात करें तो जल मीनार में भी काफी अनियमितता पाया गया है। बिरनी बीडीओ ने कहा कि तत्काल इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित किया जाएगा।
विद्यालय के शौचालय व चापानल की भी स्थिति दयनीय : उपप्रमुख
इधर बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलगो पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दतलगा का उपप्रमुख द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां पाया गया कि विधालय में दो चापानल है और दोनों खराब पडा हुआ है, जिसके कारण मध्यान्ह भोजन प्रभावित हो रहा है। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय खुरजियो में तीन चापानल है और तीनों चापानल का स्थिति दयनीय है। विद्यालय का शौचालय भी गंदगी से भरा पड़ा है। इस संबंध में बिरनी बीडीओ और पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर तत्काल चापानल मरम्मत कराने का भी अपील किया गया है।