गोपालगंज
गोपालगंज जिले में रामनवमी महापर्व के मौके पर बुधवार को गोपालगंज के जिलाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में गोपालगंज पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से पोस्ट आफिस चौक होते हुए मौनिया चौक, जंगलिया चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरा। इस दौरान गोपालगंज के जिलाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिलावासियों से शांतिपूर्ण तरीके और आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी महापर्व को मनाने की अपील की है।