Giridih: कोर्ट से फरार हुए कैदी को पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा, हत्या का आरोप तय होते ही सुनवाई के दौरान हुआ था फरार



गिरिडीह

गिरिडीह के तृतीय अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश सौमेन्द्र सिंकद्रर के कोर्ट से भाग रहे हत्याकांड के आरोपी को नगर थाना पुलिस बस स्टैंड दबोचने में सफल रही। आरोपी राकेश यादव धनबाद के कुमरडूब्बी का रहने वाला है। और गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर पेश पहुंचे थे। लेकिन जब तृतीय जिला एंव सत्र न्यायधीश सौमेन्द्र ने आरोपी पर आरोप गठित किया। तो आरोप गठन होने के बाद ही हत्याकांड का यह आरोपी सुनवाई के दौरान कोर्ट से फरार हो गया। और शहर के बस पड़ाव से धनबाद के बस में बैठ कर फरार होने का प्रयास किया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी को कोर्ट से जानकारी मिली, तो थाना प्रभारी फौरन हरकत में आएं। और आरोपी के मोबाइल का लोकेशन खंगालते हुए उसे बस से गिरिडीह झामुमो कार्यालय के समीप दबोचा। और कोर्ट के सामने पेश किया। जानकारी के अनुसार हत्याकांड का आरोपी धनबाद के कुमारधुबी का राकेश यादव था। और गुरुवार को कोर्ट के निर्देश् पर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार हत्याकांड का यह मामला बगोदर थाना से साल 2012 का बताया जा रहा है। जिसमें हत्याकांड का यह आरोपी जेल गया था, लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर था। करीब 11 साल बहस के बाद गुरुवार को इस पर इसी हत्याकांड को लेकर आरोप गठित हुआ, तो यह कोर्ट से फरार हो गया। काफी प्रयास के बाद नगर थाना पुलिस ने इसे दबोचा। और दुबारा कोर्ट में पेश किया। और अब 27 मार्च को इसे थर्ड एडीजे के कोर्ट से सजा सुनाया जाएगा।