Giridih: बीस सूत्री अध्यक्ष ने उपायुक्त से वाटर एटीएम को जल्द चालू कराने का किए मांग




गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड मुख्यालय में बना वाटर एटीएम अब तक चालू नहीं किया गया है, जिससे प्रखंड में आने वाले लोगों को पेयजल की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए गावां प्रखंड के बीस सूत्री सह झामुमो अध्यक्ष अजय सिंह ने बीडीओ को उपायुक्त के नाम आवेदन सौप कर जल्द चालू कराने का  मांग किया है। 

जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि उन्हें काफी दिनो से लोगों से प्रखंड मुख्यालय में बने वाटर एटीएम के चालू नहीं किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। साथ ही भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की काफी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से प्रखंड में बने वाटर एटीएम को जल्द चालू कराने का मांग किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि लोगों की परेशानी को समझते हुए गिरिडीह उपायुक्त इस पर जल्द पहल करेंगे।