Giridih: युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत पंजाब गए गिरिडीह के 20 आदिवासी युवक-युवतिया



 
गिरिडीह

गृह मंत्रालय और गिरिडीह सीआरपीएफ के सांतवी बटालियन ने शनिवार को युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 आदिम जनजाति युवाओं को पंजाब भ्रमण के लिए भेजा। सीआरपीएफ कैंप में नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से सीआरपीएफ ने जिले के 20 आदिवासी युवाओं को आंठवे युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत पंजाब के लिए युवाओं से भरे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान इन युवाओं को सीआरपीएफ के राजेशवर सिंह यादव, डिप्टी कमांडेट नवीन विश्वकर्मा और आलोक रंजन ने ड्रैस और मेडिकल कीट के साथ फोटो सेशन कराया। और कहा कि युवाओं को मौका दिया जा रहा है कि वो देश के दुसरे राज्यों की संस्कृति से रुबरु हो। वहां के हालात को समझे, और अपने झारखंड की संस्कृति से वहां के लोगों को अवगत कराएं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर यह भी कहा कि कौशल विकास और विकास की गतिविधियां दुसरे राज्यों में किस पायदान पर है इसकी जानकारी राज्य के युवाओं को लेना चाहिए। और इसलिए यह मौका आदिवासी युवाओं को गृह मंत्रालय के सहयोग से सीआरपीएफ और नेहरु युवा केन्द्र उपलब्ध करा रहा है।