Gawan: ग्रामीणों ने बैठक कर रामनवमी और छठ पर्व को शांति व धूमधाम के साथ मनाने का लिया निर्णय




गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम जगदीशपुर स्तिथ हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी व छठ पुजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से पंचायत समिति प्रतिनिधि मंटू शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद यादव एवं पुजा समिति के अध्यक्ष ऋषि देव प्रसाद यादव उपस्थित थे। बैठक में पिहरा पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत जगदीशपुर, सरैयादह एंव सिमरहैती के लौगो ने भाग लिया।

 बैठक में दोनों त्योहारों को धुम धाम से मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया की पुरे क्षेत्र में शांति से जुलुस निकला जाए। वहीं अखाडे का जुलूस को तय रूट से ही निकालने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सड़को पर बह रहे गंदे पानी को लेकर भी लोगों को कड़ी हिदायत दी गई। 
  
मौके पर समाज सेवी बिपिन यादव, जीतेन्द्र कुमार, विजय पंडित, मनोज पंडित, अजय शर्मा, विकास यादव, किसुन रविदास, अंरिबद मिस्त्री, द्वारिका रविदास समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।