गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को डीएसओ गौतम भगत ने प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मार्च माह के अंत तक सभी कार्डधारियों राशन मुहैया कराना था। बैठक के दौरान राशन के वितरण की समीक्षा की गई साथ ही कई निर्देश दिए गए। वहीं फरवरी माह का राशन अभी तक नहीं बांटे जाने का भी मामला आया जिस पर डीएसओ ने कड़ी फटकार लगाई। इनमे से 27 डीलर को पूरा अनाज नहीं बांटने के आरोप में शो-कॉज भी किया गया। साथ ही तीन माह तक राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों पर कार्यवाही करने व इस माह का राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों को घर से बुला कर राशन देने का भी निर्देश दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीएसओ गौतम भगत ने बताया कि फरवरी व मार्च माह का राशन वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक में जिन डीलर द्वारा फरवरी माह का राशन वितरण नहीं किया गया है उन्हे 3 दिनों के अंदर राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। वहीं मार्च माह का राशन वितरण करने के लिए 31 मार्च तक का समय उन्हे दिया गया है। समीक्षा के दौरान उन्हें 90 प्रतिशत हुए जाने की उन्हे जानकारी मिली है जिसे मार्च माह के अंत तक 98 प्रतिशत पूरा करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो डीलर फरवरी माह में 90 प्रतिशत और मार्च में 50 प्रतिशत से नीचे हैं उन्हे शो-कॉज किया गया है।