Dumka: खेल खेल में तीन बच्चे निर्माणाधीन कुएं में डूबे, दो की हुई मौत


दुमका

दुमका जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना के लखना गांव के धीरेन राय के यहां यह घटना घटी है। खेल-खेल में पांच से छह वर्ष के तीन बच्चे निर्माणाधीन कुएं में गिर गए, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इनमें से एक बच्चा किसी तरह अपनी जान बचा पाया है। मृतक दोनो बच्चे रिश्ते में भाई बताए जा रहे हैं। 
 
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें निर्माणाधीन कुएं में खेल-खेल में बच्चे की गिर जाने की बात उन्हे पता चली। वर्तमान में परिवार वाले नहीं चाहते हैं कि बच्चों का पोस्टमार्टम हो। परिवारवालों के साथ बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कैसे हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार रेन राय के दो पोते और एक नाती घर के पीछे खेल रहे थे, जहां उन्हीं का एक कुआं बन रहा था। कुएं की अभी खुदाई ही चल रही है इसलिए मुंडेर नहीं बना था। शनिवार की शाम जो बारिश हुई थी उससे आसपास के खेत का पानी निर्माणाधीन कुएं में जाकर जमा हो गया था। बच्चे खेलते-खेलते कुएं के पास चले गए और एक-एक कर पानी में डूबने लगे। हालांकि संयोग अच्छा था कि एक रस्सी ऊपर से झूल रही थी, जिसे पकड़ कर एक बच्चा उपर आ गया। जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मरने वाला धीरेन राय का एक नाती और एक पोता है। घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव के लोग शोक है।