ऑटो बाइक की टक्कर में युवक हुआ घायल, किया गया रेफर



चान्हो, रांची
रिपोर्ट : डॉ संजय प्रसाद

खलारी बिजुपाड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे चोड़ा के समीप बाइक व ऑटो की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार मलती निवासी संदीप गोप पिता महिपाल गोप किसी काम से बाइक से आया था इसी बीच एक ऑटो ने उसी धक्का मार दिया। घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति व हाथ- पैर में हुए फ्रेक्चर देखते हुए प्राथमिक ईलाज करने के बाद डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।