कोडरमा के रास्ते इस सप्ताह चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू हुई


कोडरमा

होली को लेकर रेलवे ने बंगाल,झारखंड और बिहार के यात्रियों को कोडरमा के रास्ते इस सप्ताह दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें एक रांची से बलरामपुर और दूसरी ट्रेन सांतरागाछी से बलरामपुर के लिए चलेगी। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का आस-पास के यात्रियों को मिलेगा। गोमो, कोडरमा, गया के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण की सुविधा शुरू हो गयी है।

इन तिथियों में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

1. 08028 रांची- बलरामपुर होली स्पेशल रांची से 5 मार्च को रात 11ः55 पर खुलेगी। जो कोडरमा 6 मार्च की सुबह 5ः35 मिनट पर कोडरमा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन डीडीयू, वाराणसी, भटनी, गोरखपुर होकर रात 10:00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

2. 08027 बलरामपुर- रांची होली स्पेशल बलरामपुर से सात मार्च की सुबह 8ः45 पर खुलेगी। जो कोडरमा रात 11ः27 मिनट पर तथा देर रात 2ः20 पर बोकारो और अगले दिन सुबह 5ः00 बजे रांची पहुंचेगी।

3. 08183 सांतरागाछी- बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8ः30 पर रवाना होगी। जो कि खड़गपुर, टाटा व अलसुबह 4ः20 पर गोमो तथा 5ः37 मिनट पर कोडरमा पहुंचेगी। इसके बाद गया, सासाराम व डीडीयू होकर दिन में 11ः20 पर वाराणसी, 12ः40 पर जौनपुर, दोपहर 3ः45 पर मऊ, शाम 5ः30 पर भटनी, शाम 5ः55 पर देवरिया सदर, शाम 7ः25 पर गोरखपुर व रात 10 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

4. 08184 बलरामपुर- सांतरागाछी होली स्पेशल बलरामपुर से आठ मार्च को रात्रि 09 बजेकर 30 मिनट खुलेगी। जो अगले दिन कोडरमा 12 बजकर 27 मिनट पर कोडरमा पहुचेगी। इसके बाद उक्त गोमो भोजुडीह खड़गपुर टाटा पुरूलिया होते हुए सांतरागाछी पहुंचेगी।