चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने हेतू भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने चलाया अभियान


चकाई, जमुई 
रिपोर्ट : लालू कुमार (9006155438)

चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने हेतू भाजपा नेता मनोज पोद्दार की मुहीम एक बार फिर से तेज हो गई है। मनोज पोद्दार के नेतृत्व में बुधवार को चकाई प्रखंड के आधे दर्जन गाँवो में अपने समर्थकों के साथ चलकर चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर जोरदार मुहीम चलाई गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मुहीम में हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ भाषण और नारे भी लगाए गए जिसमें लोगों ने "चकाई को अनुमंडल बनाना होगा" का नारा भी लगाए।  

मनोज पोद्दार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चकाई ब्रिटिश हुकूमतों के कालखंड में परगना था, जो कि अनुमंडल का दर्जा माना जाता था। परन्तु आजादी के बाद चकाई का यह अधिकार छीन लिया गया था। जिसकी मांग चकाई वासियों की ओर से लगातार की जा रही है। इस अभियान में पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव ने भी जीवनभर संघर्ष करते रहे परन्तु किसी ने उनकी भी नहीं सुनी।

सर्वविदित हो कि 2015 में फाल्गुनी प्रसाद यादव के अंत्योस्टि कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाग लेने चकाई आये थे उस दौरान उन्होंने अपने भाषण में चकाई को अनुमंडल का दर्जा देने की बात भी कही थी परन्तु उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद यह ठंडे वस्ते में चला गया।
पोद्दार ने आगे कहा कि चकाई अनुमंडल बनने के सभी अहर्ता को  पूरा भी करता है बाबजूद चकाई के प्रति अनदेखी की जा रही है दूसरी तरफ फाल्गुनी प्रसाद यादव को छोड़ बाकि चकाई के जनपराधियों की नकारात्मक विचारधारा का भी यह प्रतिफल है परन्तु यह विचारधारा चकाई को अनुमंडल बनने से रोक नहीं पाएगी।

चकाई को अनुमंडल बनाओ अभियान में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, मंडल महामंत्री दीनदयाल राम, भाजपा चकाई मंडल महामंत्री पब्रित राय, शम्भू राय, मंडल मंत्री रमेश रावत, विकास पासवान, सोनू राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।