बोकारो
बोकारो स्टील से रिटायर हुए कर्मियों को स्वास्थ सुविधा देने के उद्देश्य सेल प्रबंधन के द्वारा एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए प्राइवेट लिमिटेड को हेल्थ इंश्योरेंस का जिम्मा दिया है।
लेकिन इलाज के बाद रजिस्टर्ड अस्पताल को इलाज की राशि का भुगतान एमडी इंडिया के द्वारा नहीं किये जाने के कारण कर्मियों से अस्पताल प्रबंधन के द्वारा राशि की मांग की जा रही है। इसी के खिलाफ आज रिटायर्ड कर्मियों ने सेेक्टर 1 स्थित एमडी इंडिया के कार्यालय में पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस दौरान कर्मियों ने एमडी इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की और मनमानी करने का आरोप लगाया। कार्यालय में मौजूद कर्मी मौके से फरार हो गए।