बगोदर, गिरिडीह
बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर मधुमक्खियों द्वारा छत्ता बनाए जाने से लोगों को मधुमक्खियों के काटे जाने का भय सता रहा है। बता दे कि 4 दिन पूर्व बगोदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुदर पंचायत के युवक अशरफ अंसारी अपने निजी काम से बगोदर के सरिया स्थित अनुमंडल कार्यालय गया हुआ था। तभी अचानक अनुमण्डल परिसर में मधुमक्खियों के झुण्ड ने उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए एक नीजि अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने ने दम तोड दिया था। इस घटना के बाद से लोगों ने जब से यह सुना है कि यहाँ मधुमक्खियों का छत है, लोगों के मन में डर सताने लगा है। कब किस पर किस समय मधुमक्खियाँ उस पर हमला कर दे। ये कहना मुशिकल है। हलाकी मधु मक्खी के हमले से मौत की यह पहली और नयी घटना नही है। लेकिन सरकार के द्वारा मधुमक्खीयों के हमले मौत मामले में मृतक के आश्रितों को किसी तरह का लाभ नही मिल पाया हैl लेकिन अनुमण्डल परिसर में हुए घटना के तुरन्त सुचना पर विधायक विनोद सिंह ने विधान सभा में मधु मुक्खियों की घटना का मामला उठाया था।