पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने आलीशान फार्निचर प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन



बगोदर, गिरिडीह  

बगोदर जीटी रोड स्थित पैट्रोल पम्प के समीप भव्य और बड़े शहरों की तर्ज पर आलीशान फार्निचर प्रतिष्ठान का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा राज औरा पंचायत के पुर्व सह मुखिया प्रतिनिधि महेश महतो, पंसस उमेश महतो, बेको पश्चिमी पंचायत प्रतिनिधि इस्तियाक अंसारी, पंचायत पसंस प्रतिनिधि योगेन्द्र यादव उपस्थित थे। 
आलीशान फार्निचर प्रतिष्ठान के संचालक मोहम्मद बेलाल अंसारी ने बताया कि दो मंजिले इस आलीशान फार्निचर प्रतिष्ठान में खास कर घर के साज- सज्जा, सोफ़ा, अलमीरा, और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े हर समान उचित दर पर मिल पायेगा। इसके आलवा ग्राहकों को सुविधा के लिए किस्त में भी खरीदारी का अवसर दिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, रांची जाने की परेशानी नही होगी। साथ ही शादी विवाह के समय हर तरह के ऑर्डर भी बेहतर समान उपलब्ध करा दिया जायेगा। करीब 60 से 65 हजार रुपये में फर्निचर का सेट मिल जायेगा।
आलीशान फार्निचर प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी मोहम्मद अमजद, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, सिकंदर अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।