बोकारो
बोकारो जिले के जारीडीह थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल से सटे बलरामपुर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बंकर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ।उत्पाद निरीक्षक संजीव देव की माने तो जप्त शराब की कीमत लगभग एक करोड़ है ।
जिसे होली में खपाने की योजना थी। यहां बनने वाला नकली विदेशी शराब बिहार और राज्य के अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता था। मौके से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।साथी शराब ला दे एक बोलेरो को भी जप्त किया गया है उत्पाद अधीक्षक संजीव देवी ने बताया कि मौके से 300 पेटी विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब और 2000 लीटर स्प्रिट, रेपर ढक्कन सहित अन्य सामानों को जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिला था कि बंगाल बॉर्डर से सटे बलरामपुर गांव में शराब का अवैध फैक्ट्री चलाया जा रहा है। सत्यापन के बाद देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने मौके में छापेमारी की और तीन लोगों को हिरासत में लिया साथ ही करोड़ों का शराब जप्त किया है। संजीत कुमार देव ने बताया कि होली को लेकर इस शराब की पैकिंग की गई थी। जिसे बोकारो जिले गांवों, दूसरे जिले और बिहार तक सप्लाई किया जाना था इस शराब का मुख्य कारोबारी टुपकाडीह का रहने वाला है।