चोरों ने तीन घरों से जेवरात समेत लाखों की के समान पर किया हाथ साफ




कोडरमा

डोमचांच थाना क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में तीन घरों से जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ली गयी। बीती रात माथाडीह के गणपति चौक के निकट तीन घरों में अपराधी घुसे और नगदी रुपये सहित आभूषणों की भी चोरी कर ली । चोरी जिनके घर हुआ उनमें बिक्की कुमार पिता स्वर्गीय सहदेव साव, राजकुमार साव पिता बिहारी साव, सपना देवी पति रंजन सिंह के नाम शामिल हैं। पीड़ित परिवारों के द्वारा बताया गया कि नगदी  रूपये और आभूषण मिलाकर लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी हुई है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व डोमचांच के जेके मार्केट में भी लाखों के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ किया था, जिसका अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है।