नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार



देवघर

नाबालिक किशोरी अपहरण मामले में फरार आरोपी मधुपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी सोनू रजवार के घर, रेलवे स्टेशन परिसर, कोर्ट परिसर एवं नगर पालिका परिसर में मधुपुर पुलिस ने न्यायलय का तमिला करते हुए इश्तिहार चिपकाया है। इस संबंध में कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर मनोज कुजूर ने बताया कि मधुपुर थाना कांड संख्या  1/2021 दिनांक 2/1/2021 के तहत आरोपी पर नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इसके बावजूद भी अगर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना के एएसआई निर्भय सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।