बिरनी, गिरिडीह
बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत विशुनपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय माँ भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस कलश यात्रा कार्यक्रम में 401 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान यज्ञ स्थल से अपने माथे पर कलश रख नंगे पांव ये सभी महिलाएं और युवतियां ढोल, नगाड़ा, गाजे बाजे के साथ माँ दुर्गा का जयकारा लगाते हुए नदी घाट तक पहुंचीं। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने कलश में जल भरवाया और पुनः सभी वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे।
वहीं इस कलश यात्रा कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बिरनी प्रखंड के प्रमुख रामू बैठा, बासुदेव वर्मा, रामाकृष्ण वर्मा, मुखिया सतेन्द्र राउत, एतवारी महतो, राजकुमार नारायण सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।