देवरी, गिरिडीह
झामुमो प्रखंड कमिटी देवरी द्वारा शनिवार को देवरी पुलिस के खिलाफ एक प्रेस वार्ता कर महिला से साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा लगाया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए झामुमो नेता प्रदीप हाजरा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी व कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि देवरी के खरीयोडीह का जो मामला पूर्व से डोरी एक्ट का चलते आ रहा है, उसी आलोक में बीते दिन 16 मार्च को देवरी एसआई संगम पाठक अपने दल बल के साथ उक्त गांव पहुंचकर जो नंगा नृत्य करने का जो काम किया है, वो घोर निंदनीय है। उन्होंने दलित महिलाओं को घसीटने और पीटने का काम किया है, जिसकी वहलोग कड़ी निन्दा करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोग आरक्षी अधीक्षक महोदय से मांग करते हैं कि जांच पड़ताल कर संगम पाठक पर उचित कार्रवाई करे और जल्द से जल्द उसे निलंबित करें। नहीं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करेगी और आवश्यकता पड़ी तो इस बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि जब जब संगम पाठक पदभार प्रभारी के रूप में रहा तब तब दलितों, गरीबों और पीड़ितों को सताने का काम किया है। जब वह लोग इस बात की पुष्टि के लिए खरीयोडीह गए, तो पता चला कि जब प्रदीप हाजरा नाम के अभियुक्त को देवरी पुलिस गिरफ्तार करने गई तो वह भाग गया। लेकिन एक नए सिरे से षड्यंत्र के तहत मुद्दा बनाकर पुलिस द्वारा यह कहकर मुकदमा किया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त को बाजबरन ग्रामीणों ने छीन लिया, जो गलत है। जबकि एक महिला को पुलिस घसीट रही थी, ये देखकर ग्रामीण बीच बचाव करने देखने आए थे। उसी बीच पुलिस एक नाबालिक लड़का को उठाकर थाना ले आई और 24 घंटे तक थाना में रखकर उसे पीट पीटकर सबका नाम पुछा और 14 लोगों पर नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा कर दिया गया।
वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया जिस नाबालिक लड़का को थाना उठाकर लाया वो मेट्रिक के परीक्षार्थी है जिसे पुलिस द्वारा काफी टॉर्चर किया गया है। साथ ही बताया खरीयोडीह में कानून के रक्षक ही कानून का भक्षक बन गया है। मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।